
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार? मंत्री बनने की रेस में ये नाम हैं शामिल
बिलासपुर-रायपुर-दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार संभवतः 10 अगस्त को हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लगातार दिल्ली प्रवास के दौरान बड़े नेताओं से मेल मुलाकात और सांसदों के साथ डिनर और पूर्व में राज्यपाल से लंबी चर्चा के बाद राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार चर्चा को पंख लग गए हैं।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में नए चेहरों के रूप में नए नाम भी उभर कर सामने आए हैं जिनमें चौंकाने वाला एक नाम राजेश अग्रवाल का है जो पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव को हराकर अंबिकापुर से विधायक बने हैं। पहली बार विधायक बनने वाले राजेश अग्रवाल पूर्व में कांग्रेस के नेता रहे हैं। भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्हें ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमें वह कामयाब भी हुए। राजेश अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की बड़ी रणनीति सामने आई है जो काफी गोपनीय है। हालांकि कांग्रेस के दिल्ली से जुड़े जानकार लीडर इस बात से वाकिफ है कि अगर राजेश अग्रवाल को मंत्री बनाया जाता है तो किसके इशारे पर और क्यों बनाया जाएगा यह उन्हें आभास हो रहा है।
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का नाम सुर्खियों में
इसी तरह बसना से विधायक संपत अग्रवाल, आरंग से विधायक गुरु खुशवंत का भी नाम सुर्खियों में आ चुका है। खुशवंत ने विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया को बड़े अंतर से हराया था। वहीँ भिलाई से गजेंद्र यादव का नाम भी रेस में बना हुआ है। इस तरह से तीन लोगों के नाम बड़ी तेजी से सामने आए हैं जो मंत्रिमंडल की दौड़ में अचानक ऊपर आ गए हैं। माना जा रहा है की रक्षाबंधन के ठीक दूसरे दिन यानी 10 अगस्त को ये मंत्री बनाए जा सकते हैं।
हालांकि इस खबर की पुष्टि किसी बड़े नेता ने नहीं की है मगर जो दिल्ली से खबरें निकलकर बाहर आ रही है वह यही कह रही हैं कि अगस्त के इसी सप्ताह में हो सकता है। हालांकि इससे पहले भी कई बार इस तरह के कयास लगाई जा चुके हैं और मंत्रिमंडल विस्तार टलता गया है। अब देखना होगा कि इस चर्चा में कितनी गंभीरता है।