
महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।
सूरजपुर/25 फरवरी 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य एड़्स नियंत्रण समिति रायपुर के निर्देषानुसार रेड रिबन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर द्वारा महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आॅनलाईन माध्यम से आयोजन किया गया। विष्व एड़स दिवस पर एड़स, एच.आई.व्ही. से बचाव थीम पर रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसी प्रकार राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं का रेड रिबन क्लब, एच.आई.व्ही., एड़स जागरूकता में योगदान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्र, छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक बड़ी संख्या में सहभागिता की गई, जिसका मूल्यांकन निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया, तथा उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से प्राचार्य डाॅ. एस. एस. अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य अग्रवाल तथा नोडल अधिकारी चन्द्र भूषण मिश्र द्वारा विभिन्न षिक्षणेŸार गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के विषय में प्रतिभागियों का मार्गदर्षन किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी गई।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]