
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
पुलवामा हमले के शहीदों को नमन: सीएम बघेल ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर. चार साल पहले 14 फरवरी आज के दिन ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हुए थे. इस आतंकी हमले की घटना को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने टवीट कर कहा, पुलवामा हमले की हृदयविदारक खबर और दृश्य आज भी हम सबकी आंखों के सामने महसूस होते हैं.
सीएम बघेल ने कहा, हमारे देश के वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. हम उनका और उनके परिवारों का ऋण कभी नहीं चुका पाएंगे. शहीद जवानों को हम सब कोटि-कोटि नमन एवं श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं.