
वर्षों से लगे कालोनियों में बिजली के तार खराब हो जाने पर उन्हें बदलने की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़प्रदेश खबर -विश्रामपुर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक को पत्र लिखकर की है।
भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दुर्गा गुप्ता ने एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को सौप ज्ञापन में मांग की है कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कामगार कॉलोनीयो के आवासीय क्वार्टरों में वर्षों पूर्व विद्युत खंभों से तार लगा कर विद्युत आपूर्ति की गई थी जो पुराने होने के कारण तार जगह-जगह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे कालोनियों में दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई है जिसे बरसात से पहले बदल कर मजदूर हित में सार्थक कदम उठाने की जरूरत है।