
थाना गांधीनगर द्वारा चोरी के प्रकरण में 01 आरोपी गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही।
थाना गांधीनगर द्वारा चोरी के प्रकरण में 01 आरोपी गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही।
• घटना मे प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया एवं चोरी की गई सामान एवं मशरूका जप्त।
पार्थी संजय सोनी निवासी नमनाकला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजमोहनी भवन के पास पान दुकान से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ताला तोडकर दुकान में रखा सामान एवं नगद कुल जुमला रकम 13000 रूपये चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान जांच विवेचना मुखबीर सुचना पर संदेही लांबा उर्फ खालिद अशरफ साकिन मस्जिदपारा कोतवाली की घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपने दोनो साथी रिज्जू अस्सू के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया, जो आरोपी संदेही लांबा उर्फ खालिद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया समान एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी जुपीटर को जप्त किया गया हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे, नवल किशोर दुबे, आरक्षक अतुल सिंह, सत्येंद्र दुबे, सीनू फिरदौसी, बृजेश राय, अरविंद उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह अमृत सिंह शामिल रहे।