
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 10 अगस्त को किया गया है महाअभियान का आयोजन
घर-घर जाकर छुटे हितग्राहियों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
मनोज यादव /न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत जिले के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है वर्तमान में जिले के राशन कार्ड अनुसार कुल 772666 हितग्राहीयों में से 683778 हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है जो कि 88.50 प्रतिशत है एवं छुटे हुये कुल 88888 शेष बचे हितग्राहीयों का भी आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है, जिस हेतु जिले में 10 अगस्त 2023 को आयुष्मान भारत महाभियान का आयोजन किया गया है। उक्त महाभियान में छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड जिले के कार्यरत शिक्षक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, व्ही.एल.ई. एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा मोबाइल एप के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किया जावेगा। योजना अन्तर्गत पात्र बी.पी.एल. परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख एवं ए.पी.एल. परिवार को 50 हजार तक का नगद रहित उपचार की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी छुटे हुये पात्र हितग्राहीयों से अपील है की ऐसे समस्त पात्र हितग्राही जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड पंजीकृत नही हुआ है वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, च्वाईस सेंटर, आंगनबाड़ी, शासकीय स्कूल में अपना राशन कार्ड/आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते हैं।