
बाइक की नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट्टर समर्थक हैं, साथ ही उनके पहनावे भगवा के भी बहुत लोग फैन हैं. उनके आचरण और पहनावे के साथ-साथ कई समर्थक ऐसे भी हैं जो भगवा रंग के साथ उनके फैन के रूप में अपने आप को दिखाने की कोशिश करते हैं. इसका एक ताजा मामला बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से सामने आया है. जहां एक युवक को बाइक की नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखवाना महंगा पड़ गया,दरअसल पूरा मामला वाराणसी के कैंट के अर्दली बाजार का बताया जा रहा है. जहां एक युवक को अपनी बाइक के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा गया. युवक ने अपनी बाइक नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे पूरा भगवा रंग में रंगवा दिया और नंबरों के बीच में ‘योगी सेवक’ लिखवा दिया. बाइक के आते-जाते समय का किसी ने वीडियो बना लिया है. जिसे वायरल कर दिया।वायरल वीडियो की जानकारी जब पुलिस को लगी तो युवक की मुश्किल बढ़ गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक पर कार्रवाई कर दी. आरोपी बाइक सवार युवक पर पुलिस ने 6 हजार रूपए का चालान काट दिया. वायरल वीडियो कैंट के अर्दली बाजार जाते समय वायरल हुआ था।