
पुलिस को देख आरोपी ने अंधाधुंध भगाई कार, कई गाड़ियों को टक्कर मार पलटी, शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की कैंट पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शराब की तस्करी कर भाग रही एक कार को पकड़ा है. पुलिस ने कार के साथ ही तस्करी कर रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इस कार से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 70 हजार से ज्यादा की बताई जा रही है।दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद कैंट पुलिस ने कार की घेराबंदी करना शुरू किया. आरोपी पुलिस की गाड़ी अपने पीछे आता देख भागने लगा, जैसे ही पुलिस ने कार का पीछा किया आरोपी और तेजी से भागने लगा. इसी के चलते उसने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और आगे जाकर आरोपी की कार भी पलट गई।जिसके बाद पुलिस ने कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 70 हजार से ज्यादा आंकी गई है. बताया जा रहा है कि शराब घमापुर इलाके से लाकर कैंट इलाके में लाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।












