
छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नही होगी आक्सीजन की कमी निर्मला विजय वर्मा*
*छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नही होगी आक्सीजन की कमी निर्मला विजय वर्मा*
राजनांदगांव. जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा ने अपने क्षेत्र के विकास खण्ड छुईखदान में कोविड19 जैसे महामारी से बीमार हुए लोगो को हमेशा आक्सीजन की कमी होने के कारण छुईखदान अस्पताल से रिफर किया जाता था और यहाँ आक्सीजन सिलेंडर की कमी थी और इसे को देखते हुए निर्मला विजय वर्मा ने कोविड19 सेंटर छुईखदान को 6 नग आक्सीजन सिलेंडर और 2 नग कन्सन्ट्रेटर मशीन के लिये 15वे वित्त की राशि के प्रशासकीय स्वीकृति के लिए अनुशंसा किये उन्होने कहा कि छुईखदान एक बड़ा क्षेत्र है और यहाँ पर दुरस्त वनांचल से भी लोग आते है और मेरे क्षेत्र की हर एक व्यक्ति मेरे परिवार है और मेरे परिवार की स्वास्थ्य की देखरेख करना मेरा धर्म ही नही मेरा कर्तव्य भी है और इस कोविड19 से पूरी देश लड़ रही हैं और इस घड़ी दुख कि घड़ी में मैं हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……..