
अंतरराष्टीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ…मित्रों
मानवता के लिए समर्पण —
चीनी कहावत है, “किसी को एक समय भोजन के लिए मछली देने से बेहतर है उसे मछली मारना सिखा देना |” आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है | ये समाज को स्वस्थ रखने की कामना का प्रकटीकरण है | निस्संदेह स्वामी रामदेव इस शारीरिक योग गंगा के आधुनिक भागीरथ हैंं लेकिन विश्वस्तर पर मानव मात्र के स्वास्थ्य के लिए इसको स्थापित करने का श्रेय नरेंद्र मोदी को है | चिकित्सा रोगी शरीर के लिए आवश्यक है लेकिन योग शरीर को नीरोग रखने की कला है | योग की स्वीकार्यता ने चिकित्सा में खर्च होने वाले खरबों रुपये की बचत की है | निर्धन समाज के लिए तो यह किसी आर्थिक मदद से कम नहीं है |
मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित व्यक्तिगत ख्याति के लिए नहीं अपितु समाज को स्वस्थ रखने की लालसा से किया है | ये समाज के प्रति उनकी पीड़ा से उपजा है | स्वच्छता अभियान इसी दिशा में चलाया जा रहा दैवीय कार्य है |
बहुतों ने हामिद के चिमटे की बहुत प्रशंसा की है लेकिन किसी ने धुंये में काम करती उसकी बूढ़ी माँ के दर्द को नहीं समझा, न उसके लिए चिंता की न कुछ किया | मोदी ने समझा और गरीबों के चूल्हे को गैस कनेक्शन देकर माताओं को धुंये से मुक्ति देने का काम किया है | क्या मोदी से पहले किसी ने महिलाओं की शौच संबंधी पीड़ा को समझा, चिंता की, कुछ किया ?उत्तर है नहीं | क्यों? क्योंकि जो देश और समाज से कभी एकाकार ही नहीं हुये उन्हें उसकी पीड़ा का क्या एहसास! मोदी ने समाज को जिया है | उसके दर्द को देखा और भोगा है | इसीलिए वे इन छोटे लगने वाले लेकिन परिणाम में व्यापक कामों को प्राथमिकता से कर सके हैं | यही पीड़ा यही छटपटाहट उन्हें सब घरों में बिजली पंहुचाने के काम को निश्चित समय सीमा में पूरा करने को प्रेरित करती है | ये सत्ता की ललक नहीं है बल्कि गरीबों के आँसू पोंछ कर उनके चेहरे पर हंसी लाने की उदारचेता मानसिकता है | बड़े भाग्य से देश को ऐसा संवेदनशील नेतृत्व प्राप्त होता है | समझदारों के लिए मोदी पारस है | नासमझों, भ्रष्टाचारियों के लिए पत्थर है |
पूरे विश्व में योग को प्रतिष्ठित करने से भारत का सम्मान बढ़ा ही है साथ ही पूरे विश्व को अपना परिवार समझ कर उसको स्वस्थ रखने के लिए योग का चमत्कारिक अवलंबन भी भारत ने दिया है | वसुधैव कुटुंबकम और संतप्त, दग्ध मानवता के कल्याण की भारतीय अभिलाषा की अभिव्यक्ति का शंखनाद मोदी ने किया है | मानवता के लिए समर्पण और राजनीति को देश और समाज की सेवा का माध्यम बनाने के लिए मोदी का हार्दिक अभिनंदन |
योग दिवस की सभी को हार्दिक बधाई |
बजरंग सेन की रिपोर्ट