
बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़:CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, नक्सली मुठभेड़ की घटना में असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत
रायपुर : नक्सली मुठभेड़ की घटना में असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया
हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री एस.बी.तिर्की की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया
उन्होंने घटना में शहीद के संतप्त परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए घायल जवानों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 12, 2022
रायपुर, 12 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी. तिर्की की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। बघेल ने घटना में शहीद तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी और रागी की खरीदी से किसानों को मिल रहा दोहरा लाभ ।
जन शिकायतों के निराकरण के लिए एक मार्च 2022 से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की सुविधा प्रारंभ।
नशीली दवाइयों के साथ सरगना गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।