
सड़क पर ‘आमगढ़’ का पोस्टर देख भड़के पंकज त्रिपाठी करेंगे केस, फिल्म में बने हैं आतंकवादी मौलवी
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का दौरा किया और भारत रंग महोत्सव के एक सेशन में छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने कई विषयों पर उनसे बात की, जिसमें इंडस्ट्री में उनका अनुभव, इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हुए संघर्ष करने वाले कलाकारों का सामना करना और बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा भी पंकज एक बात को लेकर सामने आए हैं, जो वाकई अजीब है। दरअसल मुंबई में एक होर्डिंग देखकर पंकज त्रिपाठी काफी भड़क गए हैं।
नेशनल अवॉर्ड विनर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उस समय अचानक से भड़क गए, जब उनकी 10 साल पुरानी फिल्म के पोस्टर को मुंबई में होर्डिंग्स के रूप में लगाया गया। मुंबई में इन दिनों गली चौराहों पर एक फिल्म ‘आजमगढ़’ की बड़ी बड़ी होर्डिंग लगे देखे जा सकते हैं। होर्डिंग में पंकज त्रिपाठी मौलवी के गेट अप में नजर आए हैं। इस फिल्म में ऐसे मौलवी के किरदार में हैं, जो युवाओं को आतंकवाद की राह दिखाता है। पंकज त्रिपाठी को जब इस बारे में पता चला तो वह नाराज हो गए और अब कानूनी कार्रवाई करने के मूड में है।
मेकर्स कर रहे हैं ये दावा
संजय भट्ट का दावा है कि ये फिल्म 2019 में बनी है। वहीं, इस फिल्म के बारे में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘मुझे बताया गया था क ये शॉर्ट फिल्म है और मैंने इसके लिए सिर्फ तीन दिन ही शूटिंग भी की। लेकिन फिल्म के निर्माता उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं, जैसे फिल्म में मेरी लीड भूमिका हो।’ पंकज त्रिपाठी नहीं चाहते हैं कि फिल्म में उनके नाम को जोड़कर सस्ती लोकप्रियता बटोरी जाए। पंकज त्रिपाठी ने बिना पारिश्रमिक लिए इस फिल्म में काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नाम का फायदा उठाकर फिल्म को प्रचारित ना करे, अगर वह नहीं मानेंगे तो इसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। उनका कहना है कि फिल्म में उनकी छोटी सी भूमिका है और पोस्टर में जिस तरह से उनके चेहरे को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है, वह गलत है।
बिना पैसों के किया रोल
ये भी बता दें कि पंकज त्रिपाठी खुद नहीं चाहते हैं कि फिल्म में उनके नाम को जोड़कर इस तरीके से इसका प्रचार किया जाए। बातचीत के दौरान पंकज ने ये भी बताया कि उन्होंने बिना कुछ पैसे लिए ही ये रोल किया है।