
लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल को तैयार : खरगे
नवा रायपुर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में ‘‘जनविरोधी’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से छुटकारा पाने के लिए एक ठोस विकल्प देने के मकसद से समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल करना चाहती है और इस लक्ष्य को हासिल करने के वास्ते कोई भी बलिदान करने को तैयार है।.
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में अपने संबोधन में खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘दिल्ली के एक ऐसे प्रधान सेवक हैं, जो हर रोज विज्ञापन छपवाते हैं, अपने ही मित्र की सेवा में लगे हैं।’’.