
राज्य
पूर्व छात्र द्वारा जलाई गई प्राचार्य की बेटी ने कहा-‘दोषी को फांसी की सजा हो’
पूर्व छात्र द्वारा जलाई गई प्राचार्य की बेटी ने कहा-‘दोषी को फांसी की सजा हो’
इंदौर (मध्यप्रदेश), इंदौर के एक निजी फार्मेसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दी गई 54 वर्षीय एक महिला प्राचार्य की बेटी ने ‘‘दोषी’’ को फांसी की सजा देने की शनिवार को मांग की।.
महिला प्राचार्य की बेटी ने इसको लेकर रोष जताया कि गुरु को सर्वोच्च स्थान देने वाले समाज में एक पूर्व छात्र ने अपनी शिक्षिका की जान ले ली और कोई भी व्यक्ति इस जघन्य अपराध को रोक नहीं पाया। .