गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एनएसयूआई ने देवभोग में विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला दहन किया

एनएसयूआई ने देवभोग में विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला दहन किया

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

केशरी साहू/ न्यूज रिपोर्टर/गरियाबंद। दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के पक्ष में NSUI सड़क पर उतर कर नारेबाजी करते हुए देवभोग में नरेन्द्र मोदी सरकार का पुतला जलाया गया । साथ ही ब्रिजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

एनएसयूआई पूर्व जिला संयोजक छायासंत बीसी ने कहा कि भारत वर्ष में पहली बार ऐसे हुआ की देश के महिला खिलाड़ी पर बर्बरता से लाठी बरसाई गई जिसकी में घोर निंदा करता हूं आज देश में जो भी हो रहा है खिलाड़ियों पर अत्याचार उसके जिमेद्दार सिर्फ मोदी सरकार है जो हिटलर शाही रवैया से देश को बर्बाद कर रहीं हैं । एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर नागेश ने कहा केंद्र में बैठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कुस्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का यह शर्मनाक व्यवहार देश के शान जो राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर अनेक पदक लाये वह जो जंतर मंतर में न्याय की भीख मांग रहे हैं उनको न्याय न दे के उनके ऊपर लाठी चार्ज कर उनके साथ दुर्व्यवहार हिटलर शाही की चिन्हित को प्रदर्षित करता यह शर्मशार व्यवहार पुरे देश के सम्मान में दाग हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

इस कार्यक्रम में यूवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे,पूर्व जिला संयोजक छायासंत बीसी एनएसयूआई गरियाबंद उपाद्यक्ष चंद्रशेखर नागेश, जिला महासचिव महेश नागेश, जिला सह सचिव केशव सिन्हा, बिंद्रानवागढ़ उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी, विधानसभा सचिव खिलेंद्र दुर्गा, दुर्गेश मरकाम, पुष्पेंद्र साहू, रमाकांत दौरा,दिव्यकान्त दौरा, प्रियांशु नेताम, जयप्रकाश तिवारी,राहुल तिवारी,आभाष अवस्थी,मोहम्मद तोहिंम, भूपेश बघेल,योगेंद्र बघेल,ओंकार पात्र,निशु बघेल, पुनीत नेताम, भरत सिन्हा,प्रेम यादव,त्रिलोचन बीसी, शेषनारायण यादव, अमन साहू,ऋतिक राजपूत,अनिल बेसरा, प्रमोद बेसरा,भीष्म विभार,जीत कश्यप,नोहर,देशबंधु डोगरे, गोविन्दा डोगरे, ओमकार पात्र, मनोज डोगरे, हरिश डोगरे , रमेश प्रधान, ईनेश सोनवानी, दिगेश डोंगरे, विवेक अग्रवाल आदि सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Keshri shahu

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!