
छत्तीसगढ़जशपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
परम्परा : राजस्थान में होली के दौैरान इन फूलों के पानी से स्नान का माना जाता है विशेष महत्व, साल में एक बार ही खिलते हैं फूल
जयपुर। गर्मी शुरू होते ही पलाश के पेड़ पर नारंगी रंग के फूल आने लगते हैं. लाल-केसरी रंग के मनमोहक फूल का सालभर लोगों को इंतजार होता है. इस पेड़ पर भूरे रंग की फलियां भी लगती है. इन फलियों में 2 या 3 बीज होते हैं.