
इस साल रुलाएगी गर्मी : औसत से ज्यादा गर्म रहेगा मार्च का महीना…
रायपुर। प्रदेश में इस साल गर्मी रुलाने वाली है। मार्च का महीना इस साल औसत से ज्यादा गर्म रह सकता है। मार्च में दिन का औसत तापमान 35.3 डिग्री रहता है। यह औसत पिछले 30 सालों के तापमान के औसत के आधार पर निकाला गया है। इस साल मार्च के 31 दिनों का औसत निकाला जाएगा तो यह 35.3 से अधिक होगा। यानी 30 सालों में पड़ी गर्मी की तुलना में इस साल मार्च अधिक गर्म रहने की संभावना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ अधिक गर्म रहने की संभावना है।
दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे देश के लिए गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के शहरों में दिन और रात दोनों ही तापमान औसत से अधिक रह सकते हैं। मार्च में तापमान उस दिन के औसत तापमान से चार-पांच डिग्री ज्यादा रह सकता है। किसी करेंट मंथ का औसत तापमान यदि 30 साल के औसत से आधा से एक डिग्री भी अधिक रहता है तो माना जाएगा कि अच्छी गर्मी पड़ी है।
लू, डिहाइड्रेशन का खतरा ज्यादा
मार्च में ज्यादा गर्मी पड़ने पर लू और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। मार्च में पड़ने वाली गर्मी को लेकर मौसम विभाग अगले एक-दो दिन में अलर्ट जारी रहेगा। लोगों को गर्मी से बचाव के तरीके भी मौसम विभाग बताएगा। छोटे बच्चे और बुजुर्ग को इस समय खास ध्यान देने की जरूरत होगी।