
सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत जैबेल रोड कोसमडोड़ा जंगल के पास हुई
जैबेल रोड कोसमडोड़ा के पास हुआ हादसा, चेक पोस्ट ड्यूटी से लौटने के दौरान
*सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत जैबेल रोड कोसमडोड़ा जंगल के पास हुई
*जैबेल रोड कोसमडोड़ा के पास हुआ हादसा, चेक पोस्ट ड्यूटी से लौटने के दौरान
जगदलपुर करपावंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमढोङा जंगल जैबेल रोड में बीती रात सड़क हादसे में करपावंड थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए करपावंड थाना प्रभारी शंकर हुर्रा ने बताया कि कोरोना ड्यूटी के दौरान 3 जवानों को जैबेल चौक में लगाया गया था रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी थाना के लिए निकले थे इसी दौरान जैबेल रोड कोसमडोड़ा के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन तेज रफ्तार से प्रधान आरक्षक एडवर्ड एक्का की ओर आई जिससे बचने के लिए वाहन सड़क से नीचे उतार दीया अचानक से हुए हादसे के चलते प्रधान आरक्षक को गंभीर चोट आई साथियों ने घायल को उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई,
साथियों ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें प्रमोशन मिला था इससे पहले वे परपा थाना में पदस्थ थे लेकिन प्रमोशन मिलने के बाद उन्हें करपावंड थाना भेज दिया गया था वहां भी कार्य करते उन्हें 6 माह ही हुए थे और इस हादसे में उनकी मौत हो गई
घटना की जानकारी लगते ही परिवार के साथ हि उनके साथ कार्य करने वाले साथियों में दोस्तों में शोक की लहर छा गई वहीं इस घटना के बाद उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने के लिए दुआ भी मांगी गई
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट======