
सेवानिर्वित के बाद 29 कर्मचारियों का हुआ विदायी हर माह होते हैं काफी संख्या में एसईसीएल के कर्मचारी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/ सूरजपुर/विश्रामपुर-एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में 30 से 35 वर्ष तक कार्य करने वाले अनुभवी कर्मचारियों का सम्मान एवं विदाई समारोह में जहां महाप्रबंधक ने भी रूंधे स्वर मे विदाई दी तो वही सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भी गला भर आया और गले से दिल का दर्द छलक बाहर निकला गया।
स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में आयोजित उक्त विदाई एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ लिपिक दुर्गाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि एक मां ने जन्म दी तो दूसरी मां ने न केवल मुझे भरण पोषण किया अपितु हमारे पूरे परिवार का भरण पोषण का जिमा लिया और भरण पोषण का दायित्व निर्वहन किया। दुर्गा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि एसईसीएल कंपनी हिंदुस्तान की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है। इसके साथ कर्मचारी रह कर, झगड़ कर। नेतागिरी कर ।हर हरकत करते हैं। ऐसे दूसरे कंपनी में देखने को नहीं मिलता यह हमारी मां है हम लोगों को इस कंपनी के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए। इस कंपनी में जो कर्मचारी लगन से काम करने वाला है उससे अधिकारी ज्यादा ही काम लेते हैं जो निठला है ,कामचोर है उससे कोई अधिकारी काम लेना ही नहीं चाहता। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अधिकारियों को सभी पर सामान्य दृष्टि से नजर रखकर काम लेना चाहिए ।काम नहीं करने वाले कंपनी में रहकर ही ज्यादा ही नेता गिरी करता है उन्हें भी ऐसा नहीं करना चाहिए ।कंपनी है तो आप सब है हम सब हैं समय पर वेतन मिलेगा।सेवा निर्मित संजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमें कुछ कहने के लिए रहा सब हमारे दुर्गा भाई जी ने कह दी है।जो भी कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत है। कंपनी के प्रति वफादारी निर्वहन करें ।केवल कंपनी वेतन देने के लिए नहीं है हमें भी इसे ऊंचाइयों पर ले जाने की जरूरत है । एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक ने कहा कि 33- 34 वर्षों का अनुभवी हमारे मित्र कर्मचारी कंपनी से अलग हो रहे हैं। नए लड़के आ रहे हैं पढ़े लिखे हैं होशियार है परंतु उनमें अनुभव की कमी है। उन्हें मॉनिटरिंग करने के लिए अनुभवी कर्मचारियों की निरंतर कमी होती जा रही है जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है। आनेवाले समय में काम करने में बहुत दिक्कत होगी। महाप्रबंधक ने कहा कि आप जैसे अनुभव मित्रो को छोड़ने का मुझे काफी दुख हो रहा है। आप सब बहुत ही भाग्यशाली हैं कि स्वस्थ रहते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं। ईश्वर करे आप भविष्य में भी अपने परिवार के साथ स्वस्थ रहें ।मस्त रहें। और नई पारी की बैटिंग करें। कार्मिक प्रबंधक आर के तिवारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप समय रहते नियमानुसार कंपनी के आवासीय क्वार्टरों का हैंड ओवर कर दें ताकि सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाली तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। आज से जुलाई व अगस्त माह में सेवा निर्वित होने वाले कर्मचारियों में दुर्गाशंकर त्रिपाठी, संजीत सिंह, बिहारी लाल, प्रशांत बनर्जी ,योगेश कुमार तिवारी ,बृजलाल, बलविंदर सिंह शिवकुमार ,मोतीराम ,माधवराम, सत्यनारायण, हलधर ,सुखनंदन, राजेंद्र पाठक , रनसाय ,रामदेव, कौशल राम ,राणा प्रताप, बसंत राम, विपिन कुमार कुशवाहा ,राजेंद्र प्रसाद, राम चंद्र पांडे, गुरमेज सिंह, एस के सिंह, केदार, ठाकुर प्रसाद, रामधारी, लक्ष्मी प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, मीरा मंडल, कूल 29 अनुभवी कर्मचारियों का गमगीन माहौल में प्रबंधन ने विदाई दी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ एस प्रमाणिक , सहक्षेत्र प्रबंधक श्री चौधरी सहित श्रमिक नेताओं में सुजीत सिंह ,परमजीत सिंह पम्मे, पंकज गर्ग, बीबी सेन , प्रभात सिन्हाआदि उपस्थित थे ।संचालन हिंदी कार्यालय अधिकारी सुब्रत पाल एवं व्यवस्था प्रभारी संजय कुमार मोहम्मद मुनव्वर का योगदान रहा