
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : उप सरपंच के खिलाफ सम्मिलन 23 दिसम्बर को……….
उप सरपंच के खिलाफ सम्मिलन 23 दिसम्बर को……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू द्वारा तहसीलदार दरिमा इरशाद अहम्मद को जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत बड़ादमाली के उप सरपंच प्रतिभा टेकाम पति शुक्ला राय के विरूद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाए गए सम्मिलन की अध्यक्षता के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सम्मिलन ग्राम पंचायत भवन बड़ादमाली में 23 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।