
होली मिलन फाग उत्सव का आयोजन मार्च को अग्रसेन भवन- सुभाष गोयल
होली मिलन फाग उत्सव का आयोजन मार्च को अग्रसेन भवन- सुभाष गोयल
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -होली मिलन फाग उत्सव का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी प्रदेश गंगा ग्राम गंगा उत्थान समिति द्वारा होली मिलन समारोह फाग उत्सव का आयोजन किया गया है ।इस संबंध में गंगा ग्राम उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि होली मिलन फाग महोत्सव का आयोजन स्थानीय अग्रसेन भवन में 10 मार्च को प्रातः 11 बजे से संध्या 4 तक आयोजित की गई है , जिसनमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खेल साय सिंह एवम भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के साथ-साथ संभाग से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ आमजन शामिल होंगे आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।