
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रक्षाबंधन पर डबल मर्डर से दहल उठा रायपुर, खरोरा में संदिग्ध अवस्था में मिली मां- बेटी की लाश
रायपुर। रायपुर जिल के खरोरा से डबल मर्डर से दहल उठा है। यहां पचरी गांव में मां- बेटी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बेटे ने सबसे पहले दोनों के शव को देखा तो उनके होश उड़ गए, उसने तत्काल पुलिस की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पचरी में रात करीब आठ बजे सतनामी पारा महंत चौक में बिंदा बाई चतुर्वेदी उम्र 55 साल, बेटा शीतल चतुर्वेदी उम्र 34 साल की घर में लाश मिली है। आपको बता दें कि रक्षाबंधन त्यौहार के चलते बिंदा बाई की बेटी लड़की उषा अपने पति दयाराम के साथ अपने घर आयी थी। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची खरोरा थाना पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।