
Ambikapur News : पहले दिन 25 डीडीओ का किया गया समाधान…………..
पहले दिन 25 डीडीओ का किया गया समाधान…………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोष एवं लेखा विभाग द्वारा भविष्य निधि के अनपोस्ट प्रकरणो के समाधान हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 28 मार्च को 25 कार्यालयों के आहरण संवितरण अधिकारियों के प्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान किया गया।
जिला कोषालय अधिकारी के के ताम्रकार ने बताया कि 28 मार्च से 01 अप्रैल 2022 तक भविष्य निधि शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनपोस्ट डेबिट व क्रेडिट से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में भविष्य निधि प्रकरणो के लंबित मामले की संख्या अधिक है। समय पर समाधान नहीं होने पर कर्मचारी के सेवानिवृत्ति उपरांत भविष्य निधि की राशि भुगतान में विलंब होती है। उन्होंने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से अनपोस्ट प्रकरण का समाधान इस शिविर में कराने का आग्रह किया है।