
सीनियर फर्माशिस्ट पीएस अर्गल की 40 वर्षों के निष्छल सेवा के मुरीद हुए अधिकारी कर्मचारी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर- बिश्रामपुर – एक ही चिकित्सालय में अपने सेवा के 40 वर्षों तक सेवा देने वाले सीनियर फार्मासिस्ट पान सिंह अर्गल को आज सेवानिवृत्ति पर चिकित्सालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई ।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर आर एस सिंह ने सेवा निर्मित फार्मासिस्ट पान सिंह अर्गल कि 40 वर्ष की सेवाकाल साफ-सुथरी सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका कार्य एक बहुत बेहतरीन कार्य रहा है। क्षेत्र में आपकी पहचान ,लोगो के बीच मे पकड़ एवम बेहतरीन सेवा देने के कारण कभी उच्च अधिकारियो तक शिकायत नहीं पहुंची। आपकी निश्छल सेवा से चिकित्सालय परिवार के सदस्य प्रभावित होकर अच्छा कार्य करेगें मैं ऐसा उम्मीद करता हूं। हम सब कार्यो के मुरीद है। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा भविष्य में आपसे समय-समय पर सेवा आशीर्वाद लेते रहेंगे।
इस अवसर पर बीएमओ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर के प्रभारी डॉक्टर प्रशांत सिंह ने कहा कि आपने विश्रामपुर में अपने नियुक्ति से सेवानिवृत्ति तक अच्छे व्यवहार के कारण सबको साथ लेकर चलते रहे। आपका अनुभव हम सब का प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। आज आप व्यवस्था से सेवानिर्वित हुए हैं हम लोगों के हृदय से नहीं ।आप से अनुरोध करते हैं किचिकित्सालय परिवार से निरंतर संपर्क बनाए रखिएगा ताकि जूनियर फार्मासिस्ट एवं चिकित्सालय स्टॉप का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। अपने भावभीनी विदाई समारोह से भावविभोर सेवा निर्वित सीनियर फार्मासिस्ट पान सिंह अर्गल ने कहा कि आप सब के सहयोग, प्रेम से हम अच्छे कार्य कर सकें ।आप सबका आपार स्नेह और आदर क्षण हमसे विस्मित नहीं हो पाएगा ।आज के इस विदाई समारोह में एमओ डॉक्टर अमित भगत सहित डॉ अशोक यादव, डॉ आशुतोष ,डॉक्टर तिलकेश्वर ,डॉ सर्वेशा पांडे, डॉ आशीष ,डॉक्टर मेघा गुप्ता सहित धीरेंद्र पैकरा ,सुषमा अर्गल ,मीना राय ,रामा मिश्रा, लेनी पारिकर एवं समस्त चिकित्सालय के स्टॉप गण उपस्थित थे।












