कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

कोरबा : सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी बने प्यारे लाल चौधरी..

कोरबा :- प्यारे लाल चौधरी जिले के नए सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी होंगे प्रशासन ने उन्हें क्रीड़ा अधिकारी का दायित्व सौंपा है श्री चौधरी पूर्व सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के पांडे का स्थान लेंगे सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी का पदभार मिलने पर श्री चौधरी ने कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य जिले में सभी खेल गतिविधियों का सही और व्यवस्थित ढंग से संचालित करना होगा इसके लिए कोरोना वायरस लॉकडाउन समाप्ति के बाद सभी सरकारी और निजी स्कूलों के खेल शिक्षकों की बैठक ली जाएगी खेल गतिविधियों कि प्रशासन से शासन का मनसा अनुरूप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडे के दिशा निर्देशन में कार्य किया जाएगा श्री चौधरी के अनुसार जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनकी प्रतिभाओं को सामने लाया जाएगा जिन स्कूलों के खिलाफ खेल गतिविधियों के संचालन की गतिविधियां शुन्य पाई जाएगी उनकी शिकायत विभाग शासन से करेगा श्री चौधरी ने यह भी कहा कि खेल गतिविधियों में लापरवाही और पक्षपात की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों का स्कूल में संचालन किस तरह हो रहा है जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सतत निरीक्षण होगा।
श्री चौधरी के जिला क्रीड़ा अधिकारी बनने पर सहायक संचालक केआर डहरिया, पूर्व सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के पांडे, जिला खेल अधिकारी आरके साहू , व्यायाम शिक्षक केआर टंडन, सनत केलकर,, सावित्री जयसवाल, उत्तरा केवट, तारकेश मिश्रा, अजीत शर्मा, अनिल तिवारी, प्रशांत तिवारी, नवल उपाध्याय, चंद्रकांत पांडे, अजय दुबे,गोपाल दास महंत, चितरंजन दास महंत,धनराज निर्मलकर, अजय तिवारी, महेश केवट, देवेंद्र महतो, विशाल दुबे, कीर्ति दत्ता, प्रतिभा शुक्ला, रंजीता सिंह, आदि सभी खेल जगत के सभी साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

प्रदेश ख़बर

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!