
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी के प्रकरण में किया गया 01 आरोपी को गिरफ्तार।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी के प्रकरण में किया गया 01 आरोपी को गिरफ्तार।
घर के बाहर से स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे “अर्पण” एक उम्मीद अभियान के तहत 13 अगस्त को वाहन मालिक को वाहन किया जायगा सुपुर्द।
प्रार्थी नीतू सिंह के द्वारा बरेज पारा घर के बाहर से स्कूटी चोरी होने के सम्बन्ध मे लिखित रिपोर्ट थाना कोतवाली मे दर्ज कराया गया था। घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री भारद्वाज सिंह के द्वारा चोरी हुए स्कूटी के संबंध मे मुखबीर तैनात किए गए थे, जो मुखबीर की सुचना पर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम प्रिंस गुप्ता उर्फ़ बोधु बताया और पूछताछ के दौरान बरेज पारा घर के बाहर से स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के निशानदेही पर स्कूटी को आरोपी के घर से बरामद किया गया,जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह, स.उ.नि विवेक पाण्डेय , आरक्षक सत्येंद्र सिंह, विकाश सिंह, अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।