
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबस्तरराज्य
आदिवासी महिलाओं द्वारा गुस्से में शराब दुकान में घुस कर तोड़ फोड़…
आज सतसपुर ओडिसा के आदिवासी महिलाओ द्वारासराब बंदी करने के दारू दुकान गांव अंदर से बाहर ले जाने के लिए कहीं दिनों से शासन ,प्रशासन से माँग कर रहे थे .जब माँग पूरा नहीं होने पर गुस्साये आदिवासी महिलाओं एवम .ग्रामीणों द्वारा दुकान से निकाल कर सामानों को तोड़ फोड़ कर दिया गया जहा सैकड़ों में भीड़ ने दुकान पर धावा बोलकर सभी सामानों को तोड़ फोड़ कर दिए
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट======