
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
बेमेतरा – कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने पत्रकार-वार्ता से पहले आज यहां कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली, उन्हें भी अवगत कराया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिलें के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो युक्त हार्ड कॉपी और फोटो रहित साफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी गयी। बैठक में इंडियन राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र साहू, बहुजन समाज पार्टी के यशवंत कुमार डोंडे व अखलेश धृतलहरे उपस्थित थे।