
बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी “बेरोज़गारी भत्ता योजना” 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ।
इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के शिक्षित बेरोज़गार युवा http://berojgaribhatta.cg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें
यह पोर्टल 01 अप्रैल 2023 से आम जनता के लिए उपलब्ध
उज्जवल राम सिन्हा /ब्यूरो रिपोर्टर/ गरियाबंद/ देश में बेरोज़गारो की दयनीय स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के बेरोज़गार युवाओ के लिए आर्थिक सहायता देने वाली छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया है। प्रदेश के बेरोज़गार युवको को बेरोज़गारी भत्ते के रूप में वित्तीय मदद दी जाएगी। इस भत्ते के अंतर्गत 2500 रुपए की धनराशि को मदद के रूप में दिया जाना है। यह धनराशि उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार निर्धारित होनी है। इसके साथ ही यह भत्ता राशि इन लाभार्थियो को तब तक मिलेगी जब तक उनको रोज़गार नहीं मिलता है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता
प्रदेश सरकार की Chhattisgarh Berojgari Bhatta का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम कक्षा 12 अथवा स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके अतिरिक्त कोई अन्य डिप्लोमा एवं पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री धारक युवक भी योजना में आवेदन कर सकते है। ये सभी प्रमाण-पत्र होने पर ही उनको बेरोजगारी भत्ता मिल सकेगा। प्रदेश के जो भी युवक इस योजना का लाभ लेने की इच्छा रखते है उनको अपना पंजीकरण करना है। सरकार ने इस योजना के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। योजना के लाभार्थी को सबसे पहले 1 साल की समयसीमा के लिए बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा। इसके बाद अगर वह लाभार्थी इस 1 साल की समयसीमा में नियोजित नहीं होता है तो भत्ते की समयसीमा को 1 साल के लिए और भी बढ़ाया जा सकेगा। किन्तु किसी भी स्थिति में बेरोज़गारी भत्ते की समयसीमा 2 साल से ज्यादा नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के उद्देश्य
देश की भांति छत्तीसगढ़ के बहुत से नौजवान पढ़ाई करने के बाद भी कोई रोज़गार प्राप्त नहीं कर पा रहे है। ऐसे में प्रदेश से कुछ नौजवान नौकरी की खोज में पलायन करके अन्य राज्यों में भी चले जाते है। किन्तु बाहरी क्षेत्रों में भी इन लोगो को अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है। प्रदेश के नौजवानों की ऐसी स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोज़गारी भत्ते की योजना को कार्यान्वित किया है।
Chhattisgarh Berojgari Bhatta के लाभार्थी युवको को आर्थिक मदद के रूप में बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा। इस प्रकार से ये लोग अपनी दैनिक जरूरतों को तब तक पूर्ण कर सकेंगे जब तक इनको कोई कार्य नहीं मिल जाता है। ये लाभार्थी युवा स्वरोज़गार करके भी आत्मनिर्भर बन सकते है। भत्ते के पैसो से लाभार्थी बेरोज़गार व्यक्ति अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकते है और अपने परिवार के भी कुछ काम आ सकते है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवश्यक योग्यताएँ
उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।आवेदन के साल की 1 अप्रैल में उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 साल के बीच हो। वह युवक कम से कम कक्षा 12 को मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण कर चुका हो। जिले के रोजगार और स्वरोज़गार मार्गदर्शन केंद्र में रजिस्ट्रेशन किया हो। साथ ही आवेदन साल के 1 अप्रैल के दिन कक्षा 12 या अधिक कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ केंद्र में रजिस्ट्रेशन 2 साल पहले हुआ हो। उम्मीदवार के पास आय का कोई भी साधन न हो और उसका परिवार सभी स्त्रोतों से सलाना 2,50,000 से ज्यादा न प्राप्त करता हो।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में जरुरी प्रमाणपत्र
आवेदक का आधार कार्ड/ पैनकार्ड/ डीएल
कक्षा-12 अथवा इससे ऊपरी कक्षा के शैक्षिक प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र (एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए)
स्थाई निवास प्रमाणपत्र
विकलांग प्रमाणपत्र (सक्षम अधिकारी से मिला हुआ)
आय का प्रमाणपत्र
नवीनतम पासपोर्ट फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
बैंक खाते की पासबुक
एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का सक्रिय रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की आवेदन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ राज्य के जो भी नौजवान सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना में तय की गयी योग्यता एवं प्रमाणपत्रों को रखते है वो निम्न प्रकार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करके योजना के लाभार्थी बन सकते है। सबसे पहले आपने कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट http://www.exchange.cg.nic.in/ को ओपन करना है।पोर्टल के होम पेज पर आपने दाए भाग में सेवाएँ सेक्शन के अंतर्गत “Online Registration” विकल्प को चुनना है। आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा। यहाँ से आपको एक दूसरा वेबपेज भी मिलेगा जिसमे आपने “Candidate Registration” विकल्प को,सबसे पहले आपने कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट http://www.exchange.cg.nic.in/ को ओपन करना है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की चयन प्रक्रिया
सबसे पहले Chhattisgarh Berojgari Bhatta के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को रोज़गार विभाग के ऑफिस में व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा। यहाँ पर साक्षात्कार के समय अपने सभी जरुरी प्रमाण-पत्र जैसे – शैक्षिक प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र, रोज़गार ऑफिस का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, आय के प्रमाणपत्र इत्यादि को दिखाना जरुरी होगा। इनके बाद उम्मीदवार की पात्रता को जाँचा जाएगा। अगर उम्मीदवार की योग्यता छत्तीसगढ़ बेरोज़गार भत्ता योजना के अंतर्गत सही पाई जाती है तो वह लाभार्थी बनाया जायेगा। उम्मीदवार को प्रत्येक महीने एक तय धनराशि बेरोज़गारी भत्ते की तरह से मिलने लगेगी। इसके बाद हर साल लाभार्थी को अपने आवेदन का नवीनीकरण करना भी जरुरी होगा। यहाँ पर आपने जिले एवं एक्सचेंज का चुनाव करना है और फॉर्म के सभी विवरण दर्ज़ करके के बाद आपने “Submit” बटन को दबा देना है। इसके बाद आपने अपना उपयोगकर्ता नाम एवं पासवर्ड दर्ज़ करके सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र भी अपलोड करने है। इस प्रकार से आप अपने ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण कर लेंगे।
बेरोज़गारी भत्ते की स्वीकृति प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता योजना की पूर्ण जानकारी की कॉपी अथवा भत्ता स्कीम के विवरण रोज़गार विभाग एवं पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड रहेगी। इसके अतिरिक्त इनका प्रचार न्यूज पेपर्स और दूसरे डिजिटल सोशल वेबसाइट पर भी होगा।आवेदक की पात्रता को लेकर उसके जनपद पंचायत और नगरीय निकाय में यह फैसला लिया जायेगा कि वो पात्रता रखता है अथवा नहीं। जिन भी उम्मीदवारो के बेरोज़गारी भत्ते की स्वीकृति पास के जनपद पंचायत/ नगरीय निकाय अथवा संस्थानों से मिल जाती है उनको यह बेरोज़गारी भत्ता सीधे उनके बैंक खातों में रोज़गार विभाग से हर महीना मिलने लगेगा।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में अपात्रताएँ
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बेरोज़गारी भत्ते में कुछ अपात्रताएँ भी सुनिश्चित की है जिसके अंतर्गत कुछ लोगो को बेरोज़गारी भत्ते का लाभ नहीं मिलेगा। ये अपात्रता मापदंड निम्न प्रकार से है,एक परिवार के एक ही बेरोज़गार आवेदक को बेरोज़गारी भत्ता मिल सकेगा। अगर किसी एक ही परिवार के एक सदस्य को बेरोज़गारी भत्ता स्वीकृत हो जाता है तो दूसरे को यह लाभ नहीं मिलेगा।,जिन उम्मीदवारो के परिवार से कोई व्यक्ति केंद्र सरकार अथवा प्रदेश सरकार के किसी संस्था या स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी अथवा समूह-घ को छोड़कर कोई अन्य नौकरी होने पर वह उम्मीदवार भत्ते का लाभ नहीं ले सकेगा। 10 हजार रुपए मासिक अथवा इससे ज्यादा पेंशन पाने वाले परिवार के सदस्य भी योजना में अपात्र होंगे। जिन भी परिवारों ने पिछले वित्त वर्ष में आयकर जमा किया है उस परिवार के आवेदक भी योजना में अपात्र होंगे। इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, सीए, रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट एवं अन्य इत्यादि पेशों से जुड़े परिवार के सदस्य भी बेरोज़गारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के बेरोज़गार युवको को मुश्किल समय में सहारा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है। जो भी योग्य उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करते है तो उनको निम्न लाभ प्राप्त होंगे,छत्तीसगढ़ के सभी बेरोज़गार युवक इस योजना का लाभ ले सकते है। प्रदेश में इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण कर चुके और अन्य योग्यता रखने वाले युवक भिन्न-भिन्न बेरोज़गारी भत्ता राशि प्राप्त कर सकेंगे। चयनित होने वाले सभी लाभार्थियों को हर महीने 2500 रुपए तक की धनराशि बेरोज़गारी भत्ते के रूप में मिलेगी। ये भत्ता इन लाभार्थियों को प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाएगी जब तक उनको कोई काम नहीं मिलता है। यह भत्ता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में तब तक आएगी जब तक उनको कोई कार्य नहीं मिल जाता है। प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार मुख्य रूप से इस योजना में लाभान्वित होंगे। प्रदेश के बेरोज़गार लोगो को इस योजना के फायदे लेने के लिए नियम का पालन करना होगा। प्रदेश सरकार ने इस योजना में 250 करोड़ रुपए के बजट का आवण्टन किया है। प्रदेश में बेरोज़गारी की परेशानी में कमी होगी।
योजना के संपर्क विवरण
पता – रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल नया रायपुर (छत्तीसगढ़) पिन कोड – 492 002
फ़ोन – +91-771-2331342, 2221039
फैक्स –
फैक्स – 0771-2221039
ईमेल – employmentcg.gmail.com, employmentcg.rediffmail.com
हेल्प सेण्टर – +91-771-2221039,+91-771-2331342
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता से जुड़े प्रश्न
छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता योजना क्या है?
ये छत्तीसगढ़ सरकार की राज्य के शिक्षित बेरोज़गारो को आर्थिक सहायता देने वाली एक योजना है जिसमे राज्य के लाभार्थी बेरोज़गारो को हर महीने भत्ता मिलेगा।
छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता योजना का लाभ किस विभाग से मिलेगा?
राज्य में पात्रता रखने वाले सभी आवेदक बेरोज़गारो को जिला रोज़गार कार्यालय नोडल विभाग से लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता योजना की लाभ राशि कहाँ मिलती है?
जो आवेदन कार्यालय इंटरव्यू को उत्तीर्ण कर लेते है उनको बेरोज़गारी भत्ते की राशि अपने बैंक खाते में मलनि शुरू हो जाएगी।
भत्ते के लाभार्थी को रोज़गार मिलने के बाद क्या करना है?
ऑनलाइन आवेदन करने वाले किस भी लाभार्थी को रोज़गार मिलने पर अपने जनपद पंचायत या नगरीय निकाय के पास सूचना देनी है।












