
		खेल
		
	
	
टेस्ट सीरीज में अच्छी फिल्डिंग करना जरूरी : राहुल द्रविड़
टेस्ट सीरीज में अच्छी फिल्डिंग करना जरूरी : राहुल द्रविड़
नागपुर, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम के तैयारी शिविर में क्षेत्ररक्षण और कैच पकड़ने पर जोर दिया गया है। उन्हें लगता है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान यह काफी महत्वपूर्ण होगा।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









