
हरिद्वार में प्रांतीय युवा चिंतन शिविर, छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर हुए शामिल
छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर हरिद्वार के शांतिकुंज में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल हुए। समाज में बदलाव और युवा जागरण पर हुई गहन चर्चा।
प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल हुए छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर
📍 हरिद्वार | 12 जून 2025
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में युवाओं ने किया युग निर्माण पर चिंतन, समाज में बदलाव का लिया संकल्प
उत्तराखंड स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का शुभारंभ 10 जून को हुआ, जो 12 जून तक चला। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर विशेष रूप से शामिल हुए।
शिविर में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए लगभग 1000 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में युग निर्माण आंदोलन, नेतृत्व विकास, रचनात्मक कार्यों की दिशा, समयदान युगधर्म, जन्मशताब्दी वर्ष 2026 की तैयारियाँ, और युवा जागरण अभियान जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।
तोमर ने अपने वक्तव्य में कहा,
“यदि युवा शक्ति जागृत होकर सही दिशा में आगे बढ़े, तो समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन संभव है। युवाओं को चरित्र निर्माण, नैतिकता और सेवा को जीवन का आधार बनाना चाहिए।”
इस अवसर पर उनकी मुलाकात राष्ट्रीय युवा शिविर प्रभारी के. पी. दुबे तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पांड्या से भी हुई। साथ में छत्तीसगढ़ जोन प्रभारी सुखदेव निर्मलकर, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रमुख ओ. पी. राठौर, अंबिकापुर जिला समन्वयक नंद किशोर गोस्वामी, विनीत तिवारी, दीपक जायसवाल, सीताराम सदावर्ती और विमल रजक भी उपस्थित थे।