
थप्पड़ काण्ड के दौरान विधायक के साथ तहसीलदार मुस्कुरा रहे थे: देखें विडीयो
थप्पड़ काण्ड के दौरान विधायक के साथ तहसीलदार मुस्कुरा रहे थे तहसीलदार; देखें विडीयो
रामनुजगंज/रिपोर्टर/मनोज यादव/हाल ही में विधायक के थप्पड़काण्ड को लेकर एक तरफ जहां शाहकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, वहीं दूरी ओर इस बात का चर्चा जोरों पर है कि जब विधायक जी शाहकारी बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ रहे थे तब वहां मौजूद रामानुजगंज तहसीलदार श्री बिनीत सिंह जी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे, जिसे लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ऐसा क्या रिश्ता है कि माननीय तासिलदार सर भक्ति में लीन हो गए हैं…?
क्षेत्र में ये चर्चा भी जोरो पर है कि रामानुजगंज में 25 वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति के जमीन खरीद विक्री का मामला हो या रामानुजगंज में अन्य जमीन के खरीद विक्री का मामला हो हजार शिकायत के बाद भी दोषियों पर करवाई के नाम से सिर्फ खाना पूर्ति किया गया है, जनश्रुति के अनुसार वर्तमान तहसीलदार श्री विनीत सिंह जी का कुछ दिन पूर्व ट्रांसफर भी हो गया था परंतु वह टस के मस नहीं हुए, कोई तो राज है जिसकी कीमत चुकाते चुकाते कई अधिकारी विधायक जी के भक्ति में मस्त हैं