
*आरंग विधानसभा के जितेन्द्र पारधी बने युवा कांग्रेस संयोजक*

खरोरा:—— आरंग विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जितेन्द्र पारधी के सोशल मीडिया में सक्रियता को देखते हुए व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अहम जिम्मेदारी युवा कांग्रेस आरंग के सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी जी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी के.के. शास्त्री जी की अनुशंसा पर प्रदेश युवा कांग्रेस के चेयरमैन अनूप वर्मा एवं अरिस अनवर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक के द्वारा यह जिम्मेदारी दी गई है।
जितेन्द्र पारधी के आरंग विधानसभा से संयोजक बनाये जाने पर क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय प्रशासन व मंत्री शिव कुमार डहरिया, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव खिलेश देवांगन, युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा अध्यक्ष चन्दप्रकाश साहू, आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू, आरंग शहर अध्यक्ष भारती देवांगन, आरंग विधानसभा उपाध्याय थानसिंह सेन, ब्लॉक युवा कांग्रेस सदस्य पोषण साहू, पप्पू जांगड़े, युवा कांग्रेस रायपुर जिला संयोजक शुभाषू साहू, किशन डोंगरी, अफजल रायपुरी, विक्की साहू, आरंग परिक्षेत्र के पारधी समाज के अध्यक्ष धरम सिंग पारधी, सूरज शर्मा, टेमन साहू, रामानंद साहू, सेख सैफ एवं धनेन्द्र साहू आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।जितेन्द्र पारधी बने कल युवा कांग्रेस के संयोजक
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट======












