
पूर्व विधायक अवधेश व राम बालक दास ने अक्षत कलश वितरण कर दी जानकारी
पूर्व विधायक अवधेश व राम बालक दास ने अक्षत कलश वितरण कर दी जानकारी
बेमेतरा – राम जन्मभूमि अयोध्या से आये अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम बाजार चौक बेरला पर आयोजित हुआ। जिमसें सभी राम भक्तों को आह्वान व आशिर्वाद देने पहुँचे पाटेश्वर धाम वाले राम बालक दास एवं भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल ने इस पूरे कार्यक्रम पर राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। इस मौके पर महिलाएं अक्षत कलश लेकर सभी भक्त राम धुन में नगर भ्रमण किया। बालकदास ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सभी अपने राम मंदिर या कोई मंदिर में बड़े जोर शोर से दीपावली की तरह मनाना है।
अवधेश चन्देल ने कहा कि 3 जनवरी से सभी राम भक्तों के घरों में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व अन्य संघटन सभी रामभक्त घर घर अक्षत देकर निमंत्रण देने 22 जनवरी की तैयारी के लिए आप रोज प्रभात फेरी के रूप में निमंत्रण दीजिये। 22 जनवरी को सभी अपने अपने घर में सब जगह दीपक जलाएं, साथ ही सभी एक जगह एकत्र होकर राम भगवान के महाआरती, हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
इस अवसर पर खंड संघ चालक छगनलाल सिन्हा, खंड सहकार्यवाह मेघनाथ यादव, संयोजक बृजेश शर्मा, बलराम पटेल, रोहित माहेश्वरी, गौकरण साहू, डोमेन्द्र राजपूत, नीरज राजपूत, पीलू साहू, बलदाऊ वर्मा, कृष्णा शर्मा, वासु शर्मा, लालू साहू, दीक्षांत साहू, लीला साहू, मोरध्वज पटेल सहित 14 खंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।