
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
IPS POSTING : रिटायर्ड IPS डीएम अवस्थी को ACB और EOW की मिली जिम्मेदारी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर। IPS POSTING : राज्य शासन द्वारा डी एम अवस्थी विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, पुलिस मुख्यालय, छ.ग. को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में पुलिस महानिर्देशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। छग शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य के हस्ताक्षर से जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
इसी जिम्मेदारी से वे 31 मार्च को रिटायर हुए हैं। इसके बाद उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में नियुक्ति दी गई। अब सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें एसीबी-ईओडब्ल्यू के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है।