
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुरी की बॉबी ने रचा इतिहास, एमसीडी में आप की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बनीं
सुल्तानपुरी की बॉबी ने रचा इतिहास, एमसीडी में आप की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बनीं
नयी दिल्ली/ दिल्ली में ट्रांसजेंडर समुदाय से आम आदमी पार्टी (आप) की पहली पार्षद बनने वालीं सुल्तानपुरी की बॉबी का मानना है कि उनकी जीत समाज में ट्रांसजेंडर के प्रति सोच में बदलाव का जश्न है।.
बॉबी (38) ने सुल्तानपुरी-ए वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा ढाका को 6,714 मतों से हराया। बॉबी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है…यह बदलाव का जश्न है और लोग मुझ जैसे लोगों को ज्यादा स्वीकार कर रहे हैं।’’.