
अपने सहकर्मियों के साथ करती थी दुर्व्यवहार प्रबंधन ने स्थानांतरण तो फांसी पर झूल गई
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – एसईसीएल रीजनल स्टोर में पदस्थ महिला कर्मचारी ने अपने तबादले से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
विश्रामपुर-जानकारी अनुसार बिश्रामपुर एससीसीएल कॉलोनी आवास क्रमांक वन बी 40 निवासी पारुल हरबर्ट आत्मज स्वर्गीय एनके हरबर्ट 39 वर्ष जो एसईसीएल बिश्रामपुर के रीजनल स्टोर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थी। जिसका तकरीबन 1 सप्ताह पूर्व विश्रामपुर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में तबादला कर दिया गया था।इस बात से मृतिका मानसिक तनाव में रहा करती थी एवं तबादला ना लेने की जिद पर अड़ी हुई थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर अपने आवास के बेडरूम में लगे पंखे की सीलिंग में फांसी लगाकर बीती रात आत्महत्या कर ली। जिसे सुबह मां नीलिमा हरबर्ट के द्वारा दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला गया तब जाकर आशंका वश पास पड़ोसियों को बुलवाकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो मृतिका फांसी पर लटकी हुई मिली एवं हाथ के नस भी कटे हुए मिले। मौके से पुलिस ने ब्लेड, मोबाइल, पेन ड्राइव एवं डेयरी बरामद कर मामले को विवेचना में लिया। फिलहाल विश्रामपुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। वहीं इस मामले के दूसरे पहलू में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मृतिका पारुल हरबर्ट के विरुद्ध सहकर्मियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में जांच समिति गठित कर जांच पड़ताल की गई थी और जांच में सहकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाना पाया गया था। जिसके बाद पारुल हरबर्ट का तबादला केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में कर दिया गया था। जिस बात से मृतिका पारुल हरबर्ट काफी नाराज थी। वही एसईसीएल ने अपने कर्मचारी के इस दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है।