
अमलीपदर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन
केशरी साहू/ रिपोर्टर/ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के द्वारा जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत 15 से 20 अप्रैल 2023 तक हाट बाजार में जय भारत सत्याग्रह के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया प्रासंगिक मुद्दों व मोदी अडानी गठजोड और राष्ट्रीय संपत्तियो के लूट को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया यह कार्यक्रम अमलीपदर बाजार चौक में किया गया यह कार्यक्रम श्रीमती ललिता यादव जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें उपस्थित थे श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर, सेवन पुजारी जिला उपाध्यक्ष,भोज सिंह नेताम जिनेंद्र कष्यप गोवर्धन ताम्रकार पवित्र सिंह मरकाम, डिगेश मरकाम, योगेंद्र कश्यप विनोद यादव राजेंद्र कश्यप गौतम कश्यप ,हेम सिंह नागेश, कपिल कश्यप, जबर सिंह नागेश , तिलक राम मांझी, मिश्रीलाल कुमार, राजेश जगत , अंजलि निषाद एवं अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।












