
हिंदुओं में हिंदुत्व का भावना जागृति होने का निरंतर दिखा रहा है असर
बलरामपुर/ ब्यूरो रिपोर्ट/ अनिल यादव:- बलरामपुर जिला के रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मरमा में हर सप्ताह दिन मंगलवार की तरह इस सप्ताह मंगलवार को भी हनुमान चालीसा, हनुमानअष्टक एवं हनुमान जी की आरती का आयोजन ग्राम पंचायत मरमा (बाजना पारा) शिव मंदिर प्रांगण में रखा गया था जिसमें सभी सनातनीयों की निरंतर काफी अधिक संख्या में उपस्थित होकर हिंदुत्व का पहचान देते हुए नजर आ रहे हैं तथा हर सप्ताहिक मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा एवं हनुमान अष्टक, हनुमान जी की आरती करने का निर्णय लिया गया है जिससे हिंदुओं के प्रति धर्म जागृति एवं एकता का संदेश पहुंचाना है जिसमें अपने देश धर्म की रक्षा तथा संस्कार का सदभावना प्राप्त हो।और सभी सनातनीयों को पूर्ण विश्वास है कि हमारे ऊपर वीर बजरंगबली की कृपा होगा और हम अपने उद्देश को पाने में मुकाम हासिल करेंगे।। जय जय श्री राम, जय वीर बजरंगबली।