
घुमंतू मवेशियों को धरपकड़ एवं टैकिंग कार्य और किया जाएगा तेज- डॉक्टर महेंद्र पांडे
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर/-पशु चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में सड़क में विचरण करने वाले घुमंतु मवेशियों का धर-पकड़ एवं टैगिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
उक्त संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र पांडे ने बताया कि जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे के समस्त सड़कों पर घुमंतुक पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं रोकथाम हेतु सड़क पर विचरण करने वाले मवेषी आवारा पशुओं को धरपकड़ अभियान की गति तेज करने का निर्देश मिला है। इस निर्देश को मिलते ही नगर के विभिन्न महोल्ले के पशु पालकों से बात की जा रही है तथा उन्हें समझाएं दी जा रही है कि आप अपने पशुओं को सड़क में लावारिस नछोड़े ऐसा करना कानूनन अपराध है ।पशुओं को सड़क में छोड़ना न आप के हित में है और न आम जनता के हित में है। इस तरह की समझाइश पलकों को दी जा रही है । पशु के सड़क में घुमने के कारण दुर्घटना से पशुधन हानि के साथ-साथ जान-माल का भी नुकसान हो सकता है। डॉक्टर महेंद्र पांडे ने पशुपालकों की स्पष्ट कहा कि यदि समझाइश के बावजूद भी अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ते है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।। कलेक्टर के इस निर्देश पर डॉक्टर महेंद्र पांडे ने नगर पंचायत बिश्रामपुर ,ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर हतपता,गोरखनाथपुर सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को पत्र लिखकर पशुओं को धरपकड़ अभियान तेज करने का अपील किया है ।