
सरकारी/सार्वजनिक भवनों में होगी रंगीन रोशनी
सरकारी/सार्वजनिक भवनों में होगी रंगीन रोशनी
बेमेतरा – धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। बेमेतरा ज़िले में भी समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं हैैं। बेमेतरा ज़िले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था के माध्यम से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जा रहा हैैं। जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित चारों विकासखंडों बेमेतरा, बेरला, साजा और नवागढ़ में प्रमुख मंदिरों में मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित जा रहा हैैं। आसपास के सरकारी व गैर सार्वजनिक संस्थानों में समारोह लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। कल सोमवार की देर शाम से ही सरकारी/सार्वजनिक भवनों में रंगीन विद्युत झालरों की सजावट की जाएगी। इमारतें इनकी रोशनी से जगमग होंगी। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों पर रौशनी की जाएगी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के उपलक्ष्य में 22 जनवरी की रात्रि सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों में निर्देशानुसार रोशनी करने कहा हैं।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









