
कार चालक को बचाने के चक्कर में चावल से लदी ट्रक पलटी कोई हताहत नहीं
कार चालक को बचाने के चक्कर में चावल से लदी ट्रक पलटी कोई हताहत नहीं
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर – कार सवार को बचाने के चक्कर में चावल से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज प्रातः 7 बजे 14 चक्के वाली ट्रक क्रमांक सीजी 29 ए बी 0138 पंडोनगर के सरकारी गोदाम से 30 टन पीडीएस का चावल ले कर अपने गंतव्य कि ओर जा रही थी विश्रामपुर भट गांव सड़क मार्ग में पासिंग नाला के समीप कार चालक एवं उसमे सवार व्यक्तियों को बचाने की के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रक में लोड की चावल इधर-उधर बिखर गया। इस हादसे में कार चालक सुरक्षित तेज रफ्तार से भाग निकला। इस संबंध में ट्रक चालक अमीर खान सोनू ने बताया कि सुबह 7 बजे जैसे ही विश्रामपुर भटगांव सड़क मार्ग से गुजर रहा थी विश्रामपुर के आरटीआई कॉलोनी से थोड़ी दूरी पर पासिंग नाला के पास पहुंचा इसी दौरान सामने से कार सवार तेज रफ्तार से निकाला जो ट्रक के सामने आ गया यदि ट्रक साइड नहीं होती तो आज बड़ा हादसा हो जाता । कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गई। चालक ने बताया की चावल सुहागपुर से थोड़ी दूर केना पारा जा रहा था। ट्रक को पलटने से काफी नुक्सान हुआ है। ट्रक बिश्रामपुर कि है ।मालिक ने दूसरा ट्रक भिजवाकर अनलोडिंग चावल को लोडिंग करा कर गंतव्य तक भिजवाए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।