
CG BREAKING : NSUI ने जारी की विधानसभा अध्यक्षों की लिस्ट, जानिये किसको मिली कहां की कमान
रायपुर। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय द्वारा विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति जारी की गई है। जिसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष पद पर अंकित शर्मा, दुर्ग शहर विधानसभा अध्यक्ष पद पर विनीष साहू, दुर्ग ग्रामिण विधानसभा अध्यक्ष पद सुरेंद्र बाघमारे, वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पद पर अमोल वर्मा, संजारी बालोद विधानसभा अध्यक्ष पद पर राहुल निषाद, मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष पद पर विकास मधुकर, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष पद पर सुजीत सिंह, तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर सत्यम ताम्रकार, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष पद पर शुभम यादव, खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष पद पर गुरदीप सिंह छाबरा, प्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर अतुल यादव को नियुक्त किया गया है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आशा करते है- की आप कांग्रेस की विचारधारा हमारे माननीय नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे , सोनिया गांधी, राहुल गांधी के मार्गदर्शन एवं CM भूपेश बघेल, मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किये जाते रहे, जनहितकारी कार्यों को प्रदेश के अंतरिम छात्र तक पहुंचाकर संगठन को मजबूत करेंगे, और अपने कर्तव्यों व संगठन द्वारा प्रदान दायित्व का गरिमामयी रूप से निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।