
4 वर्षों से केंद्रीय चिकित्सालय के कर्मचारियों को नहीं मिला ड्रेस
श्रमिक नेता अजय विश्वकर्मा न महाप्रबंधक को लिखा पत्र
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – 4 वर्षों से एसईसीएल केंद्रीय चिकित्सालय के कर्मचारियों को नहीं मिला ड्रेस, श्रमिक संघ एटक ने की पहल महाप्रबंधक को लिखा चिट्ठी
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल द्वारा संचालित विश्रामपुर केंद्रीय चिकित्सालय सहित कुम्दा सहक्षेत्र एवं रेहर गायत्री सहक्षेत्र स्थित डिस्पेंसरी में कार्यरत पैरामेडिकल कर्मचारियों क्रमशा लैब अटेंडेंट फार्मा, वार्डआया, स्विपर तथा कुक को गत 4 वर्षों से ड्रेस प्रदान नहीं किया गया है। वे बिना ड्रेस के ही कार्य क्षेत्र में कार्य करने को बाध्य हैं,जिस और अब तक प्रबंधन का ध्यान नहीं गया है। आज इसी मामले को लेकर श्रमिक संघ एटाक के क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल एवं क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार गर्ग के द्वारा पहल करते हुए महाप्रबंधक अमित सक्सेना को पत्र लिखकर ध्यानाकर्षण करवाते हुए जल्द से जल्द उक्त कर्मचारियों को ड्रेस उपलब्ध करवाने की मांग की गई।