छत्तीसगढ़राज्य

सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो के मामलो मे विशेष अभियान “गुंज” चलाकर 01 महीने के भीतर 13 नाबालिंग किये गए दस्तायान……..

सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो के मामलो मे विशेष अभियान “गुंज” चलाकर 01 महीने के भीतर 13 नाबालिंग किये गए दस्तायान ।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में गुम नाबालिगो की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम का किया गया था गठन।
विशेष पुलिस टीम द्वारा जिले सहित, सूरजपुर रायगढ़, महाराष्ट्र, झारखण्ड से नाबालिगो को किया गया बरामद ।
गुम नाबालिग बालक / बालिकाओं को बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द ।
05 प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा विशेष पुलिस टीम को नगद राशि 7000 एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अंबिकापुर -पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन ने गुम नाबालिग बालक / बालिकाओं के दस्तायात्री हेतु विशेष अभियान गुंज’ चलाकर नाबालिगो को बरामद करने के दिशा निर्देश अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, विशेष टीम में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम गुम नाबालिगो के मामली में दस्तायाबी हेतु लगातार प्रयासरत थी।

जो मामलो में त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष गठित टीम द्वारा जिले में दरिमा, सीतापुर, अन्य जिले रायगढ़, सूरजपुर तथा अन्य राज्य झारखण्ड एवं महाराष्ट्र दस्तायाबी हेतु रवाना हुई थी, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से गुंज अभियान अंतर्गत 01 महीने के भीतर 13 गुम नाबालिग बालिकाओं / बालको की दस्तयाबी की गई हैं. दस्तायाब नाबालिगों में 12 बालिका एवं 01 बालक हैं. सभी प्रकरणों में सरगुजा पुलिस द्वारा मामले में सदर धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जिसमे 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा विशेष पुलिस टीम के 14 सदस्यों को नगद राशि 7000 एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, शिवचरण साहू, संजय तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, महेंद्र सिंह, रामधनी राम, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, जितेंद्र भगत, रामधानी राम, नरेंद्र जांगड़े, रविश लकड़ा, महिला आरक्षक संगीता बड़ा, अंजू एक्का, आरक्षक विकाश मिश्रा, अशोक यादव शामिल रहे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!