
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
रेलवे ऑफिस के पास लूटकांड: आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
रेलवे ऑफिस के पास लूटकांड: आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पलामू //जिले के रामनगर कांदु मोहल्ला रेलवे ऑफिस के पास हुई लूटकांड की वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। मामले में शामिल सनी कुमार उम्र 20 वर्ष शुभम कुमार उम्र 22 वर्ष दो युवकों, को गिरफ्तार किया गया,है जो रामनगर कांदु मोहल्ला के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जांच के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, और 455 रुपए बरामद किए। साथ ही, इनके पास से TVS राइडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसे आरोपियों ने लूट में इस्तेमाल किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना की सच्चाई स्वीकार की और अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनके बारे में पुलिस गहराई से जांच कर रही है।