
दादी -नानी की आशीर्वाद एवं पिता के सतत सहयोग से बालक विदित को मिली दोहरी सफलता
दादी -नानी की आशीर्वाद एवं पिता के सतत सहयोग से बालक विदित को मिली दोहरी सफलता
पहले नवोदय विद्यालय में और अब सैनिक स्कूल में हुआ चयन
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//सूरजपुर- बिश्रामपुर-जानकारी के अनुसार जयनगर पुलिस थाना अन्तर्गत ग्राम करतमा (पहाडगांव) निवासी गोपाल सिंह का बड़ा पुत्र विदित सिंह का अंबिकापुर मिलिट्री स्कूल में चयन हुआ है उससे पहले हाल ही ही मे सूरजपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षा में भी सफल हुआ था। इस दोहरी सफलता का श्रेय बालक अपनी दादी उर्मिला सिंह एवम नानी रुकमणि देवी तथा परिश्रम में पिता गोपाल सिंह माता वर्षा सिंह को देता है।
बता दे कि विदित सिंह विकासखंड रामानुजनगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भूवनेश्वरपुर में अध्यनरत था । छात्र विदित सिंह ने पहले जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले एवं विकासखंड दोनों का नाम रोशन किया था इसी दौरान विदित सिंह का सैनिक विद्यालय अंबिकापुर के चयन परीक्षा में सफल हो गया। विदित के पिता गोपाल सिंह वर्तमान में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं और माता वर्षा सिंह शासकीय माध्यमिक शाला रामानुजनगर में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं ।दोनों ने ही अपने कठिन परिश्रम से बिना किसी ट्यूशन के अपने पुत्र को इस काबिल बनाया की छात्र का नवोदय विद्याल में चयन सामान्य वर्ग में जिले में तीसरे स्थान पर हुआ था तथा अभी हाल ही में छात्र का चयन मिलिट्री स्कूल अंबिकापुर में हुआ है,छात्र शुरू से ही मेधावी रहा है और हरेक वर्ष अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है। स्कूल के प्राचार्य उमेश गुर्जर एवं स्कूल की हेड मास्टर कुमारी पूजा मिश्रा ने छात्र के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए छात्र को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले विद्यालय परिवार व माता-पिता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी, नानी ,माता-पिता के साथ अपने विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। विदित सिंह के चयन से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।