दुर्ग : कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग 11 मई को
राज्य शासन के ‘बेरोजगारी भत्ता योजना‘ के तहत पात्र युवाओं को उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में आवेदित एवं चयनित कोर्स अनुरूप राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण में असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन एवं डोमेस्टिक इलेक्ट्रिशियन सॉल्युशन कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदकों का काउंसलिंग 11 मई 2023 को प्रातः 11 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज, ए मार्केट के पास, सेक्टर-6 भिलाई में आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक दो पार्सपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते है। काउंसलिंग के लिये पात्र अभ्यार्थियों की सूची एवं अन्य विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट ूूूण्कनतहण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।







