
बिलासपुर में लोहे के चापड़ से हमला, आरोपी CCTV फुटेज से गिरफ्तार, गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू
बिलासपुर के जलसों गांव में होली के दिन चापड़ से मारपीट, CCTV फुटेज से आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुंडा एक्ट की कार्रवाई जारी।
बिलासपुर में लोहे के चापड़ से हमला, आरोपी CCTV फुटेज से गिरफ्तार, गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू
थाना कोनी|जिला बिलासपुर|थाना कोनी अंतर्गत ग्राम जलसों में होली के दिन हुए विवाद में लोहे के चापड़ व चाकू से हमला करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
दिनांक 14 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे सुमित वर्मा नामक युवक पर गोपी, मोनू, चंदर, प्रखर, किशन वर्मा और एक बालक ने गाली-गलौज कर जानलेवा हमला किया। साथ ही प्रार्थी के घर में तोड़फोड़ करते हुए CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने की यह कार्रवाई:
-
घटना की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
-
CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार किया गया।
-
आरोपियों के पास से लोहे का चापड़, चाकू, ईंट, लाठी आदि हथियार जब्त किए गए।
-
आरोपियों पर 191(2), 324(4), 3(5) BNS, आर्म्स एक्ट 25/27 सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं।
-
आरोपीगण की अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए उन पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
गोपी वर्मा (22 वर्ष)
-
मोनू वर्मा (23 वर्ष)
-
चंदर उर्फ टोबो वर्मा (19 वर्ष)
-
प्रखर उर्फ राका वर्मा (23 वर्ष)
-
किशन वर्मा (26 वर्ष)
-
एक विधि से संघर्षरत बालक
इस सराहनीय कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एएसपी शहर, सीएसपी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी किशोर केंवट, उनि. मनोरमा तिवारी, एवं टीम के आरक्षकों शैलेंद्र साहू, राकेश खांडे, अनुज जांगड़े, थमेंद्र रात्रे की प्रशंसा की है।
पुलिस का स्पष्ट संदेश: सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर घूमने, मारपीट व माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।