
राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में रोपे गए पौधे
अम्बिकापुर 13 जुलाई 2021राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय गंगापुर परिसर में मंगलवार को आयोजित राजमाता स्व. देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के जयंती कार्यक्रम में उनके छायाचित्र पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर सादर नमन किया। इस अवसर मेडिकल कॉलेज परिसर में शोभादार तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के जीवन को स्मरण करते हुए उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश से डाला।
इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ रमणेश मूर्ति, तहसीलदार श्री भूषण मंडावी तथा बड़ी संख्या में चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]